-
शर्मिला टैगोर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा तक, क्रिकेटर्स और एक्टर्स के बीच कनेक्शन बेहद लोकप्रिय रहा है। क्रिकेटर्स और फिल्म अभिनेत्रियों के बीच तमाम अफेयर्स शादी में तब्दील हुए तो कई ऐसे भी रहे जिनका इश्क मुकम्मल ना हो सका। इन दिनों एक और क्रिकेटर और फिल्म एक्ट्रेस के बीच की नजदीकियां सुर्खियों में हैं। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और एक्ट्रेस मोनिका बेदी की।
-
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया गॉसिप्स की मानें तो मोनिका बेदी इन दिनों मोहम्मद अजहरुद्दीन को डेट कर रही हैं।
-
बताया जा रहा है कि अकसर दोनों एक साथ टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं।
-
दोनों के बीच नजदीकियों की खबर को ज्यादा हवा तब मिली जब मोनिका अजहर के बेटे की शादी में खास मेहमान के तौर पर सम्मिलित हुई थीं।
-
बता दें कि मोनिका बेदी का नाम डॉन अबू सलेम के साथ काफी चर्चा में रहा है। बताया जाता है कि दोनों ने शादी भी की थी।
-
फिलहाल चल रही चर्चाओं पर यकीन करें तो इन दिनों मोनिका बेदी की लाइफ में अजहरुद्दीन के रूप में फिर से मोहब्बत लौट आई है।
-
कई जगह इस तरह की चर्चा भी है कि मोनिका और अजहर की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड संजय निरुपम ने करवाई थी।कई जगह इस तरह की चर्चा भी है कि मोनिका और अजहर की मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड संजय निरुपम ने करवाई थी।
-
बता दें कि अजहरुद्दीन इससे पहले दो शादियां कर चुके हैं। दोनों से तलाक भी हो चुका है।
-
पहली पत्नी से तलाक के बाद अजहर ने फिल्म एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी रचाई थी। <a href="https://www.jansatta.com/photos/sports-gallery/if-they-would-have-not-being-cricketers-what-these-famous-indians-might-be-doing/1390382/">कोई होता फौजी तो कोई शेफ, जानिए क्रिकेटर ना होते क्या करते ये 7 मशहूर चेहरे</a>
